पटना हाइकोर्ट को मिले दो नये जज
विधि संवाददाता, पटना पटना हाइकोर्ट को दो नये जज मिल गये हैं. इनमें न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल और न्यायमूर्ति सुधीर सिंह शामिल हैं. राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी ने इनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दोनों 15 या 16 अप्रैल को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नीलू अग्रवाल पटना हाइकोर्ट में राजकीय अधिवक्ता रह चुकी हैं, जबकि […]
विधि संवाददाता, पटना पटना हाइकोर्ट को दो नये जज मिल गये हैं. इनमें न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल और न्यायमूर्ति सुधीर सिंह शामिल हैं. राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी ने इनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दोनों 15 या 16 अप्रैल को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नीलू अग्रवाल पटना हाइकोर्ट में राजकीय अधिवक्ता रह चुकी हैं, जबकि सुधीर सिंह केंद्र सरकार के वरीय सलाहकार रहे हैं. सुधीर सिंह के पिता न्यायमूर्ति एनपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं. मालूम हो कि पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल भेजा गया था. पैनल में तीसरा नाम वीरेंद्र कुमार का था.