चंडी के रूखाई गांव में पुरात्व विभाग ने की खुदाई
चंडी.पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर गौतम लांबा द्वारा शनिवार को कैडी प्रखंड के रुखाई गांव में वर्षों से खुदाई शुरू हो गयी. खुदाई के संबंध में बताया जाता है कि यह स्थल किसी राजा-महाराजा का नगर हुआ करता था. खुदाई लैटिन के सोखता के पास शुरू की गयी है. खुदाई के दौरान शिलौढ़ी के समान काले-पत्थर […]
चंडी.पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर गौतम लांबा द्वारा शनिवार को कैडी प्रखंड के रुखाई गांव में वर्षों से खुदाई शुरू हो गयी. खुदाई के संबंध में बताया जाता है कि यह स्थल किसी राजा-महाराजा का नगर हुआ करता था. खुदाई लैटिन के सोखता के पास शुरू की गयी है. खुदाई के दौरान शिलौढ़ी के समान काले-पत्थर का एक टुकड़ा मिला था. 15 दिनों में इस किले की खुदाई की जायेगी.