आज धूमधाम से मनाया जायेगा बैशाखी पर्व

लाइफ रिपोर्टर @ पटना बैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में पंजाबी बिरादरी की ओर से रविवार को लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. पंजाब और पूरे उत्तर भारत के लिए 13 अप्रैल बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर पंजाबी बरादरी द्वारा पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना बैशाखी पर्व के उपलक्ष्य में पंजाबी बिरादरी की ओर से रविवार को लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. पंजाब और पूरे उत्तर भारत के लिए 13 अप्रैल बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर पंजाबी बरादरी द्वारा पटना में हर वर्ष 13 अप्रैल को बैशाखी पर्व मनाया जाता है. यह पर्व पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर को भी दरसाता है. इस साल भी पंजाबी बिरादरी द्वारा एस के मेमोरियल हाल में बैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस अवसर पर पंजाबी फोक डांसर रेखा राज अपने ग्रुप के साथ मुंबई से आ रही हंै. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पर्यटन विभाग की सचिव हरजौत कौर आदि लोग मौजूद होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुचरण गांधी, आरसी मल्होत्रा, आलोक तकियार, इंद्रजीत सिंह, एचएल गुलाटी एवं नीलम छावड़ा आदि ने यह जानकारी दी. बैशाखी पर्व को कृषि के दृष्टि से भी देखा जा सकता है. इसी समय किसान अपने फसल को काटते हैं और इस पर्व को मनाते हैं. इस कार्यक्रम में करीब 600 परिवार से लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है. िहि

Next Article

Exit mobile version