पूरा हुआ नेशनल सेमिनार
सेंट जेवियर इंस्टीट्यूट में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना नॉलेज सोसाइटी फार सस्टैनबल डेवलपमेंट पर आधारित सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया. दो दिवसीय नेशनल सेमिनार जिसमें सेंट जेवियर कॉलेज, सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेकनॉलजी एवं जेवियर इंस्टूइट ऑफ सोशल रिसर्च, दीघा आशियाना रोड में आयोजित किया गया. दो दिवसीय सेमिनार में […]
सेंट जेवियर इंस्टीट्यूट में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना नॉलेज सोसाइटी फार सस्टैनबल डेवलपमेंट पर आधारित सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया. दो दिवसीय नेशनल सेमिनार जिसमें सेंट जेवियर कॉलेज, सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेकनॉलजी एवं जेवियर इंस्टूइट ऑफ सोशल रिसर्च, दीघा आशियाना रोड में आयोजित किया गया. दो दिवसीय सेमिनार में लेटेस्ट टॉपिक के ऊपर चर्चा किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीआरआइ के डायॅरेकटर डॉ साइबाल गुप्ता मौजूद रहे. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स, शिक्षकों को बधाई दिया. कार्यक्रम के दूसरा दिन वेलेडट्ररी कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के डॉ मनोज मिश्रा ने कहा, ये बेहद खुशी की बात है कि इस नेशनल सेमिनार के अवसर पर लोगों ने अपने पेपर पेश किया. इस मौके पर एन कॉलेज की एसोसियेट प्रोफेसर अनुराधा सेन ने कहा, एक तरह से यह काफी अच्छा प्लेटफॉम है जिसके जरिये हमें बहुत से महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी होती है. इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य फादर डॉ टी निशांत एस जे ने सभी अतिथिों का स्वागत किया.