बरौली से अगवा किसान मोतिहारी में बरामद
बरौली. बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से अगवा किसान को पुलिस ने पांच दिनों बाद सुरक्षित बरामद कर लिया. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से किसान की बरामदगी की गयी. सोमवार को बरौली पुलिस किसान का न्यायालय में बयान दर्ज करायेगी. फिलहाल माधोपुर ओपी के थानेदार किसान की बरामदगी के मामले में […]
बरौली. बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से अगवा किसान को पुलिस ने पांच दिनों बाद सुरक्षित बरामद कर लिया. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से किसान की बरामदगी की गयी. सोमवार को बरौली पुलिस किसान का न्यायालय में बयान दर्ज करायेगी. फिलहाल माधोपुर ओपी के थानेदार किसान की बरामदगी के मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. अगवा किसान मोतिहारी के गोविंदगंज में कैसे पहुंचा, पुलिस ने अबतक इसका खुलासा नहीं किया है. माधोपुर ओपी पुलिस ने कांड अंकित करने में पहले आनाकानी की. बाद में पुलिस अधीक्षक की फटकार पर दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.