रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 148 छात्र

पटना/जमशेदपुर. रहमानी 30 पटना ने आइआइटी (जेइइ) व एआइपीएमटी के लिए टेस्ट परीक्षा रविवार को कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल,जमशेदपुरमें लिया. परीक्षा में शहर के 148 मुसलिम विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शहर की सामाजिक संस्था इसलामिक कैरियर सर्किल के संरक्षक एसआरए रिजवी छब्बन के सहयोग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

पटना/जमशेदपुर. रहमानी 30 पटना ने आइआइटी (जेइइ) व एआइपीएमटी के लिए टेस्ट परीक्षा रविवार को कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल,जमशेदपुरमें लिया. परीक्षा में शहर के 148 मुसलिम विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शहर की सामाजिक संस्था इसलामिक कैरियर सर्किल के संरक्षक एसआरए रिजवी छब्बन के सहयोग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में उन्हीं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो 2015 के किसी भी बोर्ड परीक्षा मंे शामिल हुए थे. प्रवेश परीक्षा द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क 2017 की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल करने के साथ-साथ उन्हें कोचिंग व रहने की सुविधा भी रहमानी 30 द्वारा प्रदान की जायेगी. परीक्षा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एस शाहिद अहमद, सचिव अब्दुल अलीम, प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद, सचिव प्रोफेसर आतिफ गुलरेज, दानिश इकबाल, मुख्तार आलम खान, रियाज शरीफ, मिनहात, मोहिउद्दीन अहमद मदनी के अलावा अन्य ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version