प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का निदान संभव, विज्ञापन
( तसवीर पटना फोल्डर में रखी है)- मिथिला उत्थान संघ ने की बीट द कैंसर, चेंज द वर्ल्ड मुहिम की शुरुआतसंवाददाता, पटनामिथिला उत्थान संघ ने बीट द कैंसर, चेंज द वर्ल्ड मुहिम की शुरुआत की है. रविवार को इस मुहिम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने अशोक राजपथ स्थित केडी उत्सव हॉल में किया. […]
( तसवीर पटना फोल्डर में रखी है)- मिथिला उत्थान संघ ने की बीट द कैंसर, चेंज द वर्ल्ड मुहिम की शुरुआतसंवाददाता, पटनामिथिला उत्थान संघ ने बीट द कैंसर, चेंज द वर्ल्ड मुहिम की शुरुआत की है. रविवार को इस मुहिम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने अशोक राजपथ स्थित केडी उत्सव हॉल में किया. मौके पर कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन भी हुआ, जिसमें चिह्नित मरीजों को दवा दी गयी. अवसर पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ समीर कॉल ने कोशिकाओं के पागल होने की स्थिति को कैंसर बताया और इसके भयावहता के आंकड़े पेश किये. डॉ कॉल ने बताया कि शरीर के किसी भी परिवर्तन के प्रति गंभीर होकर जल्द-से-जल्द चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए. संगठन के महासचिव सुधीर कुमार ने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का निदान पूर्णत: संभव है, पर दुर्भाग्य से 80 फीसदी से अधिक रोगी एडवांस स्टेज में डॉक्टर के पास आते हैं. उस वक्त इलाज की संभावना कम हो जाती है, जबकि मेमोग्राम जैसी तकनीक द्वारा तीन वर्ष पहले ही संभावित कैंसर के खतरों को पहचाना जा सकता है. इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है. कार्यक्रम में डॉ दीपाली कपूर ने महिलाओं में होनेवाले कॉमन स्तर कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर व्याख्यान दिया. मौके पर विधायक अरुण सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे. 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया.