20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन करेंगे जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी

फोटो हैसंवाददाता,पटनासूबे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. खास कर महिला कर्मचारी प्रशासन के रवैये से नाराज है. यह कहना है बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह का. रविवार को पीएमसीएच के सभा कक्ष में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष चुनौती एवं समाधान विषय पर सेमिनार […]

फोटो हैसंवाददाता,पटनासूबे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. खास कर महिला कर्मचारी प्रशासन के रवैये से नाराज है. यह कहना है बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह का. रविवार को पीएमसीएच के सभा कक्ष में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष चुनौती एवं समाधान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार यादव ने की. संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने 20 हजार एएनएम के पद स्वीकृत किये थे. इनमें 11 हजार 500 पदों पर भरती भी हुई. सरकार के अनुसार 15 हजार रुपये मानदेय देना है,लेकिन कई साल से मानदेय के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. वेतन कई माह से लंबित है. सभी कर्मचारी एक जुट हो कर मुख्यमंत्री के समय 18 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार मांगों पर विचार नहीं करेगी, तो हड़ताल की योजना बनेगी. मौके पर सुबेस कुमार सिंह, बिंदु कुमारी, अनुपम राम व अरुण कुमार ओझा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें