अब पटना जंकशन पर शव वाहन से जायेगी बॉडी
फोटो संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर शव वाहन और कॉफेन नहीं होने से बॉडी लाने में परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए लायंस सेवा मिशन ट्रस्ट ने पटना जंकशन पर दो शव वाहन और एक एसी कॉफेन रेलवे को प्रदान किया. बांकीपुर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के मेंबर एचएल […]
फोटो संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर शव वाहन और कॉफेन नहीं होने से बॉडी लाने में परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए लायंस सेवा मिशन ट्रस्ट ने पटना जंकशन पर दो शव वाहन और एक एसी कॉफेन रेलवे को प्रदान किया. बांकीपुर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के मेंबर एचएल अग्रवाल ने बताया कि क्लब रेल यात्रियों की सेवा के लिए काफी तत्पर है. मौके पर मौजूद दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने लायंस क्लब के इस काम के लिए सराहना की. इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य और दानापुर मंडल के रेल अधिकारी मौजूद थे.