ट्रेनों में दिखी भारी भीड़
पटना. राजधानी में निषाद संघ रैली का असर पटना आने-जानेवाले ट्रेनों में देखने को मिला. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सभी ट्रेनों में रैली के कार्यकर्ता जमे थे. स्लीपर से लेकर एसी कोच तक कार्यकर्ता का हुजूम देखने को मिल रहा था. हजारों की संख्या में पटना जंकशन आये कार्यकर्ता की भीड़ के […]
पटना. राजधानी में निषाद संघ रैली का असर पटना आने-जानेवाले ट्रेनों में देखने को मिला. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सभी ट्रेनों में रैली के कार्यकर्ता जमे थे. स्लीपर से लेकर एसी कोच तक कार्यकर्ता का हुजूम देखने को मिल रहा था. हजारों की संख्या में पटना जंकशन आये कार्यकर्ता की भीड़ के चलते आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोकल के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों की स्थिति भी यही थी. धक्का-मुक्की के चलते खास कर महिला व बुजुर्ग यात्री काफी दिक्कत में सफर कर रहे थे. रैली की भीड़ खास कर पटना-बक्सर सवारी गाड़ी, गया पैसेंजर ट्रेन, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पटना-पुणे आदि ट्रेनों में देखने को मिली.