क्विक न्यूज : पीयू कुलपति आवास पर तालाबंदी के आसार
पटना . पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के आवास पर तालाबंदी के आसार हैं. कर्मचारियों में वीसी के बयान से छात्रों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने लगभग पीजी विभाग और पीयू मुख्यालय में पूरी तरह से अधिकारियों के दफ्तरों पर ताला जड़ दिया है. अब कर्मचारी वीसी आवास पर भी विचार कर सकते […]
पटना . पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के आवास पर तालाबंदी के आसार हैं. कर्मचारियों में वीसी के बयान से छात्रों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने लगभग पीजी विभाग और पीयू मुख्यालय में पूरी तरह से अधिकारियों के दफ्तरों पर ताला जड़ दिया है. अब कर्मचारी वीसी आवास पर भी विचार कर सकते हैं. हालांकि अभी इस संबंध में निर्णय कार्यकारिणी के द्वारा नहीं लिया गया है. संभव है सोमवार को इस पर कोई निर्णय लिया जाये. कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि विवि के रवैया से कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं. मांगे मानने के बजाय वे कर्मचारियों को ही दोषी करार दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब हम सोमवार को आगे की रणनीति पर विमर्श करेंगे.