एनडीआरएफ की चार टीमें करेंगी घाटों की निगरानी

पटना: गंगा घाटों की निगरानी में एनडीआरएफ की चार टीमें लगायी गयी हैं. हर टीम में एक दंडाधिकारी व सिंचाई विभाग के अभियंता सहित एनडीआरएफ के जवान शामिल रहेंगे. यह टीम प्रति दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक गश्त कर गंगा घाट पर रिसाव अथवा गंगा सुरक्षा बांध के ऊपर से पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 7:19 AM

पटना: गंगा घाटों की निगरानी में एनडीआरएफ की चार टीमें लगायी गयी हैं. हर टीम में एक दंडाधिकारी व सिंचाई विभाग के अभियंता सहित एनडीआरएफ के जवान शामिल रहेंगे. यह टीम प्रति दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक गश्त कर गंगा घाट पर रिसाव अथवा गंगा सुरक्षा बांध के ऊपर से पानी जाने की स्थिति पर निगरानी रखेगी.

बुधवार को डीएम डॉ एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डीएम ने बताया कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य आपदा में फंसे हुए लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ उनमें विश्वास पैदा करना है. किसी भी आपदा की स्थिति में इनके द्वारा तत्काल राहत मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि चार नावों में से एक गांधी घाट पर, दूसरा दीदारगंज में, तीसरा दीघा घाट पाटीपुल और चौथा दानापुर क्षेत्र में प्रतिनियुक्त रहेगी. डीएम ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति के आने से पहले लोगों को सचेत करने का काम किया जायेगा. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरूद्ध कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधक उमाशंकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह, आपदा प्रबंधन के वरीय उप समाहर्ता, सोन गंगा बाढ़ नियंत्रण इकाई दीघा के अधीक्षण अभियंता एवं एनडीआरएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version