पुलिस की गिरफ्त में आया चिमनी भट्ठा मालिक
हाजीपुर. बैंक मैनेजर उपेंद्र कुमार का अपहरण करने के पीछे 42 लाख रुपये का लोन हो सकता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनपुर सेंट्रल बैंक से वहीं के चिमनी मालिक सतीश कुमार ने 42 लाख रुपये लोन लिया था. बैंक चपरासी मोनू ने यह बात पुलिस को बतायी. उसके बाद पुलिस सतीश कुमार को हिरासत […]
हाजीपुर. बैंक मैनेजर उपेंद्र कुमार का अपहरण करने के पीछे 42 लाख रुपये का लोन हो सकता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनपुर सेंट्रल बैंक से वहीं के चिमनी मालिक सतीश कुमार ने 42 लाख रुपये लोन लिया था. बैंक चपरासी मोनू ने यह बात पुलिस को बतायी. उसके बाद पुलिस सतीश कुमार को हिरासत ले कर पूछताछ कर रही है. मोनू एवं सतीश के अलावा पुलिस ने शैलेश कुमार को पकड़ कर पूछताछ की है.