एसबीआइ के कैशियर पुत्र का अपहरण
भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर, गुलजारी लाल पथ निवासी एसबीआइ मुख्य शाखा के कैशियर शंकर मंडल के बड़े पुत्र रमेश कुमार अप्पू (30) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. घटना 11 अप्रैल सुबह दस बजे की है. परिजनों ने 12 अप्रैल को बरारी थाने मंे रमेश के अपहरण और हत्या किये जाने […]
भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर, गुलजारी लाल पथ निवासी एसबीआइ मुख्य शाखा के कैशियर शंकर मंडल के बड़े पुत्र रमेश कुमार अप्पू (30) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. घटना 11 अप्रैल सुबह दस बजे की है. परिजनों ने 12 अप्रैल को बरारी थाने मंे रमेश के अपहरण और हत्या किये जाने की आशंका से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अमित जी-मार्क कंपनी के मालिक सह डायरेक्टर अमित कुमार (हाउसिंग कॉलोनी, बरारी) पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. रमेश इस कंपनी में एचआर हेड था. एक माह पूर्व ही उसने कंपनी छोड़ी थी और फिलहाल बेरोजगार था.