सात घंटे गुल रही बिजली

पटना सिटी: विद्युत प्रमंडल कार्यालय, गुलजारबाग के अधीन आनेवाले मीना बाजार विद्युत कार्यालय की बिजली रविवार को सात घंटे बंद रही. इस दरम्यान के 33 हजार के केबल लगाने काम पावर सबस्टेशन व ग्रिड में कराया गया. हालांकि, विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ही बिजली गुल करनी थी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 6:40 AM
पटना सिटी: विद्युत प्रमंडल कार्यालय, गुलजारबाग के अधीन आनेवाले मीना बाजार विद्युत कार्यालय की बिजली रविवार को सात घंटे बंद रही. इस दरम्यान के 33 हजार के केबल लगाने काम पावर सबस्टेशन व ग्रिड में कराया गया.

हालांकि, विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ही बिजली गुल करनी थी, लेकिन सुबह 11 बजे कटी बिजली शाम पांच बजे आयी, इसके बाद भी देर शाम तक बिजली की आवाजाही होती रही. एसडीओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कनीय अभियंता संदीप कुमार व शाहिद इकबाल के साथ मेकैनिकल गैंग ने केबल लगाने का कार्य किया.

इसके साथ ही गरमी के लिए रखरखाव कार्य पावर सबस्टेशन में कराया गया. इस वजह से सबस्टेशन से जुड़े पांच फीडरों चौक, सिटी, पश्चिम दरवाजा, वेस्ट व महाराजगंज की बिजली बंद रही. इधर, पावर सबस्टेशन मंगल तालाब व मालसलामी से जुड़े फीडरों की बिजली भी मेंनटेनेंस कराये जाने की अवधि में आती-जाती रही. बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था. हालांकि राहत इतनी थी कि मौसम में नमी होने की वजह से गरमी नहीं ङोलना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version