13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वार्ड को 50 लाख रुपये मिलेंगे

पटना: निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा हुई. सभी योजनाओं को मिला कर एक खास योजना की रूप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. वार्ड स्तर पर योजना के लिए 50-50 लाख रुपये की स्वीकृति दी जायेगी. योजना को निगम बोर्ड की विशेष बैठक के […]

पटना: निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा हुई. सभी योजनाओं को मिला कर एक खास योजना की रूप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. वार्ड स्तर पर योजना के लिए 50-50 लाख रुपये की स्वीकृति दी जायेगी.
योजना को निगम बोर्ड की विशेष बैठक के लिए पेश किया जायेगा. बोर्ड की मंजूरी मिलते ही योजना पर काम शुरू होगा. वार्ड के विकास के लिए पूर्व में 12,15,16,4 और 2.5 लाख की योजना बनी,लेकिन एक भी योजना पूरा नहीं हुई. इन योजनाओं को नगर आयुक्त ने मिला कर समेकित बनाया है. इससे 49.5 लाख रुपये में 50 हजार रुपये अतिरिक्त मिला कर 50 लाख रुपये करने की कोशिश की गयी है. राशि कहां खर्च होगी. इसकी अनुशंसा वार्ड पार्षद करेंगे. अनुशंसा के आलोक में संबंधित कार्यपालक अभियंता योजना बनायेंगे.
इन योजनाओं पर होगा काम
वार्ड में पीने का पानी, जलापूर्ति पाइप, सड़क व नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट, चापाकल व सार्वजनिक शौचालय से संबंधित योजनाओं की अनुशंसा वार्ड पार्षद कर सकते हैं. वार्ड पार्षद की अनुशंसा में यह दर्ज होगा कि नाला कहां से कहां तक बनाना है. स्ट्रीट लाइट और चापाकल कहां-कहां लगाना है.
वार्ड में पिछले दो वर्षो से कोई योजना पूरा नहीं हुई. पूर्व की योजनाओं को मिला कर कार्ययोजना तैयार की गयी है ताकि शहरवासियों को समुचित नागरिक सुविधा मिल सके. योजना के लिए निगम कोष में पर्याप्त राशि है. बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.
जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें