दिल्ली में फर्जी पते पर पटना के आरोपित को बेल

पटना: बिहार की तरह दिल्ली में भी फर्जी एड्रेस व जमानतदार की मदद से अपराधियों द्वारा जमानत लेने का हथकंडा अपनाया जा रहा है. यह खुलासा उस समय हुआ जब दिल्ली के डाबरी थाने की पुलिस शनिवार की सुबह सचिवालय थाने पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि डकैती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 6:43 AM
पटना: बिहार की तरह दिल्ली में भी फर्जी एड्रेस व जमानतदार की मदद से अपराधियों द्वारा जमानत लेने का हथकंडा अपनाया जा रहा है. यह खुलासा उस समय हुआ जब दिल्ली के डाबरी थाने की पुलिस शनिवार की सुबह सचिवालय थाने पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि डकैती का आरोपित शेरू सिंह के एड्रेस का सत्यापन करना है. उसके खिलाफ डकैती का मामला दिल्ली न्यायालय में चल रहा है और वह उस केस में जमानत ले चुका है, वह उसके बाद से उपस्थित नहीं हो रहा है.

इसके कारण उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. दिल्ली पुलिस की टीम ने सचिवालय पुलिस को शेरू सिंह का जो पता बताया, वह इको पार्क के इर्द-गिर्द का है. इसके साथ ही गिरफ्तारी वारंट की कॉपी भी सचिवालय पुलिस को दी. इसे लेकर दिल्ली व पटना पुलिस की टीम दिन भर भीम सिंह के बेटे शेरू सिंह को खोजती रही, लेकिन वह नहीं मिला. उसका दिया गया एड्रेस फर्जी निकला.

तो जमानतदार भी होंगे फर्जी : शेरू सिंह का एड्रेस प्रूफ फर्जी निकलने के बाद यह अब स्पष्ट हो गया है कि जमानतदार भी फर्जी ही होंगे. शेरू सिंह ने फर्जी एड्रेस प्रूफ व जमानतदार की मदद से जमानत लेने में सफलता पायी और फिर फरार हो गया. उस पर डाबरी थाने में डकैती का मामला दर्ज है.
दुर्गेश भी छूटा था फर्जी जमानत पर
पटना में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार कुख्यात दुर्गेश शर्मा भी फर्जी जमानत पर चार साल पहले छूटा था और अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. उसकी फरारी के बाद भी कई मामले उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version