दिघवा दुबौली बाजार में सुविधाओं की कमी

जलनिकासी, पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं सब्जी मंडी में बने शेड की स्थिति जर्जरसंवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सरकार को प्रतिवर्ष लाखों का राजस्व देनेवाले इस बाजार मे आवश्यक संसाधन की कमी लोगों को खलती है. बाजार में सब्जी मंडी से लेकर कपड़ा, किराना व परचून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:04 PM

जलनिकासी, पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं सब्जी मंडी में बने शेड की स्थिति जर्जरसंवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सरकार को प्रतिवर्ष लाखों का राजस्व देनेवाले इस बाजार मे आवश्यक संसाधन की कमी लोगों को खलती है. बाजार में सब्जी मंडी से लेकर कपड़ा, किराना व परचून की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटती है. समस्याओं से अक्सर दो-चार होना पड़ता है. करीब एक हजार से अधिक दुकानें हैं. सुविधा के नाम पर अभाव का दंश झेलना पड़ता है. बाजार में जलनिकासी, पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं है. सब्जी मंडी में बने शेड की की जर्जर दशा से किसी बड़े हादसे का खतरा बना रहता है. रेल मार्ग से जुड़े होने तथा सारण,चंपारण व सीवान से सटे होने के कारण सालों भर ग्राहकों की भीड़ रहती है. सर्वाधिक परेशानी शौचालय के अभाव में महिलाओं को होती है. बाजार परिसर में शेड की मरम्मत व सरकारी स्तर पर चापाकल की आवश्यकता जताते हुए व्यवसायी गंगा सागर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, राजेश प्रसाद, देवेंद्र शुक्ला, राजनंदन दास, मनोज दास ने सुविधा मुहैया कराने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version