दनियावां की खबर पेज 7

घर से ड्यूटी जा रही महिला दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौतदनियावां . प्रखंड के कुंडली गांव की महिला दारोगा की मौत सोमवार की सुबह पटना के जिरो माइल हाइवे पर घर से ड्यूटी जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना की खबर सुनते ही कुंडली गांव में उनके परिवार व गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:04 PM

घर से ड्यूटी जा रही महिला दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौतदनियावां . प्रखंड के कुंडली गांव की महिला दारोगा की मौत सोमवार की सुबह पटना के जिरो माइल हाइवे पर घर से ड्यूटी जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना की खबर सुनते ही कुंडली गांव में उनके परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के दनियावां व फतुहा थाने के कुंडली गांव निवासी रणविजय सिंह की पत्नी अल्पना कुमारी (35 वर्ष) जो दारोगा के पद पर पुलिस लाइन पटना में कार्यरत थी. सोमवार की सुबह वह अपने संबंधी भतीजे कौशल कुमार के साथ बाइक से अपने गांव कुंडली से पटना पुलिस लाइन के लिए चली थी. इस दौरान पटना जीरो माइल सड़क पर श्री निकेतन स्कूल के समीप एक ट्रक के चपेट में आ गयी, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. अल्पना की शादी 1998 में रणविजय सिंह से हुई थी. श्री सिंह भी जमालपुर लोको में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. इनके दो पुत्र शानू (14 वर्ष) और जानु (12 वर्ष ) है जो घर में मां कुंती देवी के साथ रहता है. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया.

Next Article

Exit mobile version