संवाददाता, पटनाभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने केंद्र सरकार से सीधे किसानों से धान खरीदने की अपील की है. धान की बिक्री नहीं होने के कारण किसानों के हालत दयनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स में किसानों के धान पड़े हुए हैं, भुगतान के लिए कमीशन की मांग की जाती है. कमीशन की राज्य सरकार ने खुली छूट दे दी है. चुनावी वर्ष में इस कमीशन का खर्च चुनाव में होगा. कृष्णापुरी स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि वे खुद जब धान बेचने गये तो पैक्स ने लेने में आनाकानी की, पर जब कमीशन की बात हुई तो धान खरीद के लिए वह तुरंत तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि पैक्स के लोग कहते हैं कि कमीशन नीचे से ऊपर तक देना पड़ता है. सिंह ने कहा कि 31 मार्च के बाद धान की खरीद बंद कर दी गयी है. इसके बाद से ही पैक्स में जमा धान की मिलिंग बंद हो गयी है. पैक्स इसका कारण पैसे की कमी बताता है. उन्होंने कहा कि किसानों का सरकार पर धान के छह सौ करोड़ रुपये बकाया है. इसका भुगतान नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति खराब है. भुगतान की मांग पर पैक्स किसानों को धान वापस करने की बात करता है. राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए एफसीआइ धान क्रय केंद्र खोल कर किसानों को मदद करे.
BREAKING NEWS
सीधे किसानों से धान खरीदे केंद्र: गोपाल नारायण सिंह
संवाददाता, पटनाभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने केंद्र सरकार से सीधे किसानों से धान खरीदने की अपील की है. धान की बिक्री नहीं होने के कारण किसानों के हालत दयनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स में किसानों के धान पड़े हुए हैं, भुगतान के लिए कमीशन की मांग की जाती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement