भाजपा ने राजनाथ सिंह को बना डाला राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना. गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम में राजनाथ सिंह के होर्डिंग को देखने वालों की मजमा जमा था. पार्टी के कार्यकर्ता भी होर्डिंग को देखकर अचंभित हो रहे थे. उस होर्डिंग में राजनाथ सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है. पार्टी के नेता होडिंग लगाने वाले के बारे में कुछ बताने से बच […]
पटना. गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम में राजनाथ सिंह के होर्डिंग को देखने वालों की मजमा जमा था. पार्टी के कार्यकर्ता भी होर्डिंग को देखकर अचंभित हो रहे थे. उस होर्डिंग में राजनाथ सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है. पार्टी के नेता होडिंग लगाने वाले के बारे में कुछ बताने से बच रहे थे. हालांकि मैदान में कई ऐसे होर्डिंग थे, जिसमें अमित शाह को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया जा रहा था.