भाजपा ने शुरू किया सांप्रदायिक कार्ड खेलना : निहोरा
पटना. जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार समेत देश भर में खराब होती स्थिति को देख कर भाजपा ने हमेशा की तरह इस बार फिर सांप्रदायिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. पार्टी के लोग भड़काऊ बातें कह कर देश में आग लगाना चाहते हैं. मुसलिमों से मताधिाकर छीन लेने […]
पटना. जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार समेत देश भर में खराब होती स्थिति को देख कर भाजपा ने हमेशा की तरह इस बार फिर सांप्रदायिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. पार्टी के लोग भड़काऊ बातें कह कर देश में आग लगाना चाहते हैं. मुसलिमों से मताधिाकर छीन लेने और मुसलमानों व ईसाइयों की जबरन नसबंदी करने जैसी बातें इसी अभियान के ताजा उदाहरण हैं. जनता को इस साजिश से सावधान रहना चाहिए. मुसलमानों-ईसाइयों पर आग उगल रही पार्टी कल दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों का भी जीना दूभर कर देगी. जनता दल बिहार में भाजपा इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगा.