नीतीश-लालू के हताशा का परिणाम है महाविलय : रालोसपा
पटना. जनता परिवार का महाविलय राजनीतिक हताशा का परिणाम है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद हताश हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय से बिहार में एनडीए और अधिक मजबूत […]
पटना. जनता परिवार का महाविलय राजनीतिक हताशा का परिणाम है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद हताश हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के विलय से बिहार में एनडीए और अधिक मजबूत होकर उभरेगी. लालू के जंगलराज से बिहार को मुक्त कर सत्ता नीतीश के हाथ में दिया गया था. बिहार की राजनीति से लालू को दूर करनेवाली जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त करने के लिए मचल रही है. दोनों नेताओं ने कहा कि जब से राज्य में लालू के सहयोग से सरकार चल रही है, तब से आपराधिक घटना में काफी बढोतरी हुई है.