जदयू के मिलन समारोह में जोड़

अंत तक देंगे नीतीश कुमार का साथ : रणवीर नंदनजदयू के मिलन समारोह में जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें जन्म दिया और शैक्षणिक तालीम दी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीतिक कैरियर दिया. वे नीतीश कुमार के साथ हैं और हर दम रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

अंत तक देंगे नीतीश कुमार का साथ : रणवीर नंदनजदयू के मिलन समारोह में जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें जन्म दिया और शैक्षणिक तालीम दी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीतिक कैरियर दिया. वे नीतीश कुमार के साथ हैं और हर दम रहेंगे. उनके चरणों पर बैठ कर पार्टी की सेवा करेंगे. उन्होंने भावुक हो कर कह दिया कि पार्टी ने उनको जो इज्जत दी है वह आखिरी समय तक नीतीश कुमार का साथ देंगे. भ्रष्ट जालसाज पार्टी है भाजपा : रंजीत सिन्हाजदयू में शामिल हुए पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने कहा कि भाजपा भ्रष्ट जालसाज पार्टी हो गयी है. लोकसभा चुनाव के समय जिस प्रकार सुनहरा सपना दिखा कर भाजपा ने वोट लिया वह सही नहीं है. कब तक लोग इस जालसाज पार्टी के पक्ष में रहेंगे, उससे अलग हों. कहा जा रहा है कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है. यहां सिंगल विंडो सिस्टम मिलेगा. हर मर्ज की एक ही दवा है. बिहार विधानसभा चुनाव में सिंहनाद कर भाजपा को बिहार की सत्ता में नहीं आने देना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार एक राज्य के लिए किया है ऐसा कोई दूसरा नहीं कर सकता है. इसलिए घर बैठना नहीं है. परिवार के साथ चुनाव में भाग लेना है व वोट डालना है.

Next Article

Exit mobile version