संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि दलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार द्वारा दलितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का मानना था कि सामाजिक सामंजस्य व सामाजिक समरसता उभरकर समाज में समभाव ला सकती है. इससे समाज के सभी जाति के लोग आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से अपनी प्रतिभा अर्जित कर सके. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में डॉ अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित विचार गोष्ठी में श्री मिश्र बोल रहे थे. ‘भारत में दलित संविधान की बुनियादी अधिकारों से अभी भी वंचित ‘ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सामाजिक स्थिति व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार के दलितों की कल्याणकारी योजनाओं के उन तक नहीं पहुंचने संबंधित तथ्यों को उजागर किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दलित परिवार की महिलाएं संविधान प्रदत्त बुनियादी अधिकारों से वंचित है. श्री मिश्र ने कहा कि लोगों को बाबा साहेब के समाज के लिए किये गये कार्यों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इससे दलित समाज को विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न व शोषण से बचाया जा सके.
दलितों को सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ : जगन्नाथ मिश्र
संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि दलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार द्वारा दलितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का मानना था कि सामाजिक सामंजस्य व सामाजिक समरसता उभरकर समाज में समभाव ला सकती है. इससे समाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement