भाजपा को कार्यकर्ता समागम नहीं शर्मिंदा दिवस मनाना चाहिए : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को कार्यकर्ता समागम नहीं शर्मिंदा दिवस मनाना चाहिए. जिस तरह सुकम व दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गये, उसके शोक के बजाय भाजपा बिहार में चुनावी बिगुल फूंक रही है. इससे पता चलता है कि वे कितने […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को कार्यकर्ता समागम नहीं शर्मिंदा दिवस मनाना चाहिए. जिस तरह सुकम व दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गये, उसके शोक के बजाय भाजपा बिहार में चुनावी बिगुल फूंक रही है. इससे पता चलता है कि वे कितने संवेदनशील हैं केंद्र सरकार व भाजपा के नेता. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जहां शहीद हुए परिजनों के साथ होना चाहिए वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पटना के गांधी मैदान में अपने शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार महापुरुषों का अपमान कर रही है. एक ऐसे व्यक्ति जिन पर कई दंगा के आरोप हैं उन्हें बिहार के भाजपा नेताओं ने महिमा मंडित किया है. बाबा भीम राव आंबेडककर की जयंती पर रैली बुलायी गयी है. यह महापुरुष का अपमान है. भाजपा को कोई हक नहीं है इनकी जयंती मनाने का. जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के दाग को मिटाने के लिए उनकी तुलना महात्मा गांधी व लोहिया से कर रहे हैं, अब महादलितों का वोट लेने के लिए सुशील मोदी कहीं अमित शाह की तुलना आंबेडकर से ना कर दें.