profilePicture

छह माह से पहले नये गैस कनेक्शन ट्रांसफर नहीं कर रहीं एजेंसियां

संवाददाता,पटना अगर आपने नया गैस कनेक्शन लिया है और इस बीच आपने घर बदल लिया है,तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. यही नहीं अगर आपका स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया तब भी परेशानी है. दरअसल मामला यह है कि नये गैस कनेक्शन को छह माह से पहले इंडेन समेत अन्य गैस एजेंसियां ट्रांसफर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटना अगर आपने नया गैस कनेक्शन लिया है और इस बीच आपने घर बदल लिया है,तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. यही नहीं अगर आपका स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया तब भी परेशानी है. दरअसल मामला यह है कि नये गैस कनेक्शन को छह माह से पहले इंडेन समेत अन्य गैस एजेंसियां ट्रांसफर नहीं कर रही हैं. गैस कंपनियों का कहना है कि दूसरे जिले में स्थानांतरण या उसी जिले में कनेक्शन स्थानांतरण कराया जा सकता है, लेकिन इसके पहले ग्राहक को एजेंसी को बताना होगा कि किस कारण से स्थानांतरण कराया जा रहा है. एजेंसियों के रवैये से गैस उपभोक्ता परेशान हैं. कर्मियों का कहना है कि हम क्या करें. कंपनी का ही आदेश है कि नये कनेक्शन को छह माह के पहले ट्रांसफर नहीं करें. एक एजेंसी के मैनेजर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नये कनेक्शन के एक माह बाद भी आवेदन लेकर कनेक्शन ट्रांसफर किया जा सकता है, लेकिन कंपनी हमें रोकती है. कोट आवश्यक कारण बता कर कनेक्शन ट्रांसफर कराया जा सकता है. गैस एजेंसी इनकार नहीं कर सकती है.गिरींद्र मोहन, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, एचपी गैस

Next Article

Exit mobile version