आशियाना कार्यालय में शनिवार को पासपोर्ट अदालत

संवाददाता,पटनाआशियाना-दीघा रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार को पासपोर्ट अदालत लगेगी. अदालत सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीएम सहाय ने बताया कि एप्वाइंटमेंट 15 अप्रैल की सुबह 11 बजे से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पासपोर्ट इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इस दिन सामान्य और रि-इश्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटनाआशियाना-दीघा रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार को पासपोर्ट अदालत लगेगी. अदालत सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीएम सहाय ने बताया कि एप्वाइंटमेंट 15 अप्रैल की सुबह 11 बजे से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पासपोर्ट इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इस दिन सामान्य और रि-इश्यू पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदक को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर रसीद (एएनआर) एवं ऑनलाइन प्राप्त अप्वाइंटमेंट तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ आना होगा. इस दिन तत्काल, पीसीसी तथा वाक इन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. अगला पासपोर्ट सेवा कैंप 25-26 अप्रैल को बेतिया के टाउन हॉल में सुबह 9.30 बजे से लगेगा. कैंप संबंधित जानकारी के लिए 0612-2223267 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version