्रपटना सिटी में खुला इंडिया1 का एटीएम-विज्ञापन

संवाददाता, पटना पटना सिटी के सुलतानगंज में इंडिया-1 एटीएम खुला. उद्घाटन वार्ड 52 की पार्षद सगुन ने किया. इंडिया-1 एटीएम के ऑपरेशन मैनेजर आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इंडिया-1 एटीएम आरबीआइ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संचालित होगी. एटीएम सेंटर पर सभी राष्ट्रीय व निजी बैंकों के एटीएम से नगद निकासी की जा सकेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटना पटना सिटी के सुलतानगंज में इंडिया-1 एटीएम खुला. उद्घाटन वार्ड 52 की पार्षद सगुन ने किया. इंडिया-1 एटीएम के ऑपरेशन मैनेजर आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इंडिया-1 एटीएम आरबीआइ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संचालित होगी. एटीएम सेंटर पर सभी राष्ट्रीय व निजी बैंकों के एटीएम से नगद निकासी की जा सकेगी. इंडिया-1 एटीएम ने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर भी दिया है, जिसके तहत किसी भी निकासी पर राशि के अनुरूप से 10 से 100 रुपये तक का टॉकटाइम मिलेगा. पटना के स्थानीय वितरक अभय कुमार सिंह ने बताया कि इंडिया-1 शीघ्र ही अपनी कई एटीएम का विस्तार करने जा रही है. 14 अप्रैल को मसौढ़ी पाली रोड पर जमुई गांव व दुल्हिन बाजार में दो एटीएम का उद्घाटन होगा. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version