संवाददाता, पटनापूर्व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के जाने के बाद अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई रुक गयी थी और बिल्डर अवैध बिल्डिंग चोरी-छुपे बनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन अब नगर आयुक्त जय सिंह ने अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. सोमवार को नये 130 बिल्डरों के अपार्टमेंट पर निगरानी केस दर्ज किया है. इन बिल्डरों को नोटिस भी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 15 दिनों में नोटिस का जवाब देना है.नगर आयुक्त ने बताया कि 12-14 दिन हुआ है पदभार ग्रहण किये हुए, चीजों को समझ रहे है. पिछले दो-चार माह में निगम अस्त-व्यस्त भी हो गया था, जिसको सामान्य किया जा रहा है. एक सप्ताह में न्यायालय भी शुरू हो जायेगा और अवैध बिल्डिंग मामले में जहां से काम रुका हुआ है, वहीं से शुरू होगा. यही कारण है कि हाइकोर्ट के निर्देश के बाद निगम द्वारा जांच में पाये गये 121 बिल्डिंग और लोगों की शिकायत पर नौ बिल्डिंग पर निगरानी केस दर्ज किया गया है. हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और निर्माण पर रोक के बावजूद अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
130 नये अवैध बिल्डिंग पर निगरानी केस दर्ज
संवाददाता, पटनापूर्व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के जाने के बाद अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई रुक गयी थी और बिल्डर अवैध बिल्डिंग चोरी-छुपे बनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन अब नगर आयुक्त जय सिंह ने अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. सोमवार को नये 130 बिल्डरों के अपार्टमेंट पर निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement