पूर्व मध्य रेल के पांच अधिकारी सम्मानित
फोटो संवाददाता,पटनागुवाहटी के आइआइटी परिसर में सोमवार को हुए राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह में पूर्व मध्य रेल के पांच अधिकारियों को सम्मानित किया गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जोन में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले इन अधिकारियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा प्रमाणपत्र दिया. सम्मानित होने वालों में जोन के मुख्य सतर्कता […]
फोटो संवाददाता,पटनागुवाहटी के आइआइटी परिसर में सोमवार को हुए राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह में पूर्व मध्य रेल के पांच अधिकारियों को सम्मानित किया गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जोन में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले इन अधिकारियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा प्रमाणपत्र दिया. सम्मानित होने वालों में जोन के मुख्य सतर्कता निरीक्षक (टी) कृष्णनंदन सहाय, उप मुख्य इंजीनियर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अजीत कुमार,चीफ कंट्रोलर राज किशोर प्रसाद सिन्हा और प्लांट डिपो,मुगलसराय की लिपिक कुमारी ममता शामिल हैं. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल व सीएमडी डॉ पणिग्रही ने रेल मंत्री से कंप्रीहेंसिव हेल्थ केयर कप भी ग्रहण किया.