आयुक्त ने मांगी वरीय उप समाहर्ता की सेवा
पटना . नगर आयुक्त जय सिंह ने सोमवार को गोपालगंज के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कहा कि निगम में ओएसडी के पद पर कार्यरत वरीय उप समाहर्ता शैलेश चंद्र दिवाकर बिना निगम से विरमित हुए गोपालगंज में योगदान ग्रहण कर लिया है. उनके जिम्मे एसओडी के अतिरिक्त इ-गवर्नेंस का प्रभार भी था, जिसका प्रभार […]
पटना . नगर आयुक्त जय सिंह ने सोमवार को गोपालगंज के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कहा कि निगम में ओएसडी के पद पर कार्यरत वरीय उप समाहर्ता शैलेश चंद्र दिवाकर बिना निगम से विरमित हुए गोपालगंज में योगदान ग्रहण कर लिया है. उनके जिम्मे एसओडी के अतिरिक्त इ-गवर्नेंस का प्रभार भी था, जिसका प्रभार वह बिना हस्तगत कराये स्वत: प्रभार त्याग कर चले गये. यह कार्य स्थापित नियमों के विरुद्ध है. नगर आयुक्त ने पत्र में यह भी लिखा है कि निगम में नाला उड़ाही का कार्य चल रहा है. इस स्थिति में अतिरिक्त पदाधिकारियों की आवश्यकता है. इसके लिए प्रशासी व सामान्य प्रशासन विभाग को भी पत्र लिखा गया है. निगम की स्थिति को देखते हुए वरीय उप समाहर्ता की सेवा तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करायी जाये.