इंटक के दूसरे चैप्टर का उद्घाटन
पटना . इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इंटक) के दूसरे चैप्टर का उद्घाटन शारदा पुस्तकालय,लालगंज में किया. ट्रस्ट के चेयरमैन अवकाशप्राप्त मेजर जनरल एलके गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि वैशाली चैप्टर के कार्यक्षेत्र में कई ऐतिहासिक स्थल है जिसको संगृहित करना है. मौके पर ग्रुप कैप्टन (अवकाशप्राप्त) राहुल ओथक व विनोद […]
पटना . इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इंटक) के दूसरे चैप्टर का उद्घाटन शारदा पुस्तकालय,लालगंज में किया. ट्रस्ट के चेयरमैन अवकाशप्राप्त मेजर जनरल एलके गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि वैशाली चैप्टर के कार्यक्षेत्र में कई ऐतिहासिक स्थल है जिसको संगृहित करना है. मौके पर ग्रुप कैप्टन (अवकाशप्राप्त) राहुल ओथक व विनोद पंजीयार मौजूद थे.