नगर आयुक्त ने शुरू की अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने की कवायद, 130 अवैध बिल्डिंग पर केस

पटना: तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को नये नगर आयुक्त जय सिंह ने बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर मकान बना रहे 130 नये बिल्डरों के अपार्टमेंट पर निगरानी केस दर्ज किया. इन बिल्डरों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:12 AM
पटना: तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. सोमवार को नये नगर आयुक्त जय सिंह ने बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर मकान बना रहे 130 नये बिल्डरों के अपार्टमेंट पर निगरानी केस दर्ज किया. इन बिल्डरों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. आरोपी बिल्डरों को नोटिस मिलने के 15 दिनों में उसका जवाब देना है.
कुलदीप नारायण के हटने के बाद रुक गयी थी कार्रवाई इससे पहले तत्कालीन नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने हाइकोर्ट के आदेश पर अवैध भवनों के खिलाफ अभियान चला कर हड़कंप मचा दिया था. मगर उनके निलंबन के बाद करीब पिछले तीन महीने से निगरानी वाद की सुनवाई का काम पूरी तरह ठप पड़ा हुआ था.

उनको हटाये जाने के बाद बनाये गये प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने भी इसमें कोई रुचि नहीं दिखायी. लेकिन नये नगर आयुक्त जय सिंह ने पदभार संभालने के बाद अब अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है.

नगर आयुक्त का न्यायालय भी होगा शुरू
नगर आयुक्त ने बताया कि पदभार ग्रहण किये हुए 12-14 दिन हुआ है. अभी चीजों को समझ रहे है. पिछले दो-चार माह में निगम अस्त-व्यस्त भी हो गया था, जिसको सामान्य किया जा रहा है. एक सप्ताह में न्यायालय भी शुरू कर दिया जायेगा और अवैध बिल्डिंग मामले में जहां से काम रुका हुआ है, वहीं से शुरू किया जायेगा. यहीं कारण है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निगम द्वारा जांच में पाये गये 121 बिल्डिंग और लोगों की शिकायत पर नौ बिल्डिंग पर निगरानी केस दर्ज किया गया है. हाई कोर्ट की निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और निर्माण पर रोक के बावजूद अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version