11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था 25 हजार की, दावा दो लाख का: नीतीश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को चेताया है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार तंत्र के सहारे तो सत्ता में आ गये, लेकिन अब दोबारा ऐसा नहीं होगा. काठ की हाड़ी दोबारा चढ़नेवाली नहीं है. लोगों को भ्रमित करना, समाज में टकराव व विद्वेष का भाव पैदा करना ही उनका काम रह गया है. उनमें […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को चेताया है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार तंत्र के सहारे तो सत्ता में आ गये, लेकिन अब दोबारा ऐसा नहीं होगा. काठ की हाड़ी दोबारा चढ़नेवाली नहीं है. लोगों को भ्रमित करना, समाज में टकराव व विद्वेष का भाव पैदा करना ही उनका काम रह गया है. उनमें कोई दम ही नहीं है.

मुख्यमंत्री ने जदयू के एक मिलन समारोह में भाजपा पर निशाना साधा. विद्यापति भवन में आयोजित मिलन समारोह में सीएम ने पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा को जदयू की सदस्यता भी ग्रहण करायी. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को होनेवाले भाजपा के विराट कार्यकर्ता समागम पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा जदयू ने एक मार्च को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया था. उसी की देखा-देखी भाजपा ने विराट कार्यकर्ता समागम का आयोजन कर रहा है.

कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो या फिर समागम दोनों भाजपा ने जदयू की शब्दावली से नकल की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दावा कर रहे हैं कि दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता इस विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में आयेंगे, लेकिन पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं के लिए तैयार किये गये टेंट को देख कर लगता है कि 25 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं हैं. जिस एरिया में टेंट हैं, सिर्फ वहां वीआइपी के लिए जगह है और खुले आसमान के नीचे धूप में कार्यकर्ताओं के लिए तो अलग बात है. जैसे धूप में कार्यकर्ताओं को छोड़ेंगे तो विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता भी भाजपा को धूप में ही पसीने बहाने के लिए छोड़ देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू में पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

हमलोग बहुत कुछ नहीं दे सकते हैं, लेकिन स्नेह सम्मान देते रहेंगे. कुछ लोग खास मतदाताओं को अपने बंधुआ मजदूर मानते हैं. अब जदयू की ओर से रंजीत सिन्हा, रणवीर नंदन, डॉ अजय आलोक असलियत को लोगों को बतायेंगे. मौके पर विधान पार्षद रणवीर नंदन, जदयू के महासचिव नवीन कुमार आर्य, प्रवक्ता डा. अजय आलोक, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, पूर्व मंत्री करुणोश्वर सिंह, सुनील वर्मा, श्वेता विश्वास, संतोष मेहता थे.

जितनी बात करेंगे सभी होगी जुमलेबाजी
सीएम ने कहा कि भाजपा प्रचार में माहिर है. 20 हजार गांवों में हमने बिजली पहुंचायी. लोग टीवी लगा कर देखने लगे. टीवी पर आने लगा कि ‘अबकी बार मोदी सरकार’ तो घर में बच्च कहने लगा मम्मी-मम्मी अबकी बार मोदी सरकार और उनकी सरकार बन गयी. उन्होंने चुनाव के समय जो घोषणाएं की उसे पूरा नहीं किया. हमने इसका ऑडियो कैसेट लोगों को सुनाया. घोषणाओं को कहने लगे कि यह तो जुमला था. यानी बिहार विधानसभा चुनाव में जितनी बात करेंगे, सब जुमलेबाजी ही होगी. कुछ लोग तो कहने लगे कि प्रधानमंत्री से हाथ मिलाना न पड़े, इसलिए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अब कह रहे हैं कि पीटिशन लेकर घूम रहे हैं. बोलने में उनकी कोई मर्यादा ही नहीं है. बिहार के हित के लिए क्या एक मुख्यमंत्री होने के नाते प्रधानमंत्री से नहीं मिलेंगे क्या? हम मिले भी और 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें