इंदिरा आवास निर्माण में जिसे पहली किस्त में मिली है, उसे दूसरी किस्त मिली या नहीं. खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सभी अनुसूचित जाति के लोगों को मिलना है. इसके लिए फिर से कूपन देने जा रहे हैं. जितने कूपन मिलेंगे, उतना अनाज दुकानदार को मिलेगा. सभी को कूपन मिला या नहीं, यह देखना विकास मित्र का काम है. राशन दुकान में चीनी देने की भी योजना है.
Advertisement
सीएम का एलान: विकास मित्रों का वेतन बढ़ा, नौकरी 60 तक
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्र को बड़ा तोहफा दिया है. विकास मित्र उन्मुखीकरण व बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने विकास मित्रों के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि और 60 साल की उम्र तक नौकरी स्थायी करने की घोषणा की. […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्र को बड़ा तोहफा दिया है. विकास मित्र उन्मुखीकरण व बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने विकास मित्रों के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि और 60 साल की उम्र तक नौकरी स्थायी करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विकास मित्र परिवर्तन के दूत हैं. उनका मानदेय छह हजार से बढ़ कर सात हजार रुपये होगा. वे अब 60 साल की उम्र तक नौकरी करेंगे. अभी यह समयसीमा 50 साल है. हम ऐसा उपाय करेंगे कि न कोई आपको नौकरी से हटा सकता है, न ही कोई मानदेय घटा सकता है.
विकास मित्रों के खली पदों को भरने का काम होगा. राज्य में विकास मित्रों के 9875 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 415 पद खाली भी हैं. मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों से आग्रह किया कि किसी महादलित परिवार का शोषण नहीं हो, यह देखना उनका काम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महादलितों को चिह्न्ति करने का काम किया, तो हम पर बांटने का आरोप लगा, जबकि महादलित समाज को मजबूत करने के लिए उनको चिह्न्ति किया गया. इसके लिए महादलित आयोग का गठन किया. महादलित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए शिक्षा, कौशल विकास, इंदिरा आवास के लिए बासगीत भूमि, रेडियो देने, स्वास्थ्य व शौचालय निर्माण सहित कई योजनाएं चलायी गयीं. कौशल विकास योजना दशरथ मांझी के नाम पर चलायी गयी. हमने महादलित को सशक्त बनाने का काम किया. योजनाओं के बारे में महादलित समाज के लोगों को जानकारी देने, उन्हें प्रेरित करने के लिए विकास मित्र बनाया. उन्होंने कहा कि विकास मित्र को देखना है कि जजर्र हो चुके इंदिरा आवास के जीर्णोद्धार के लिए लाभुक को राशि मिली है या नहीं.
भस्मासुर निकला मांझी : रमई राम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एससी कल्याण मंत्री रमई राम ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जम कर बरसे. रमई राम ने कहा कि उन्होंने (मांझी) महादलित के लिए कौन-सा काम किया. एससी-एसटी कल्याण मंत्री रहते भी उन्होंने कुछ नहीं किया था. वह भस्मासुर निकले. उन्होंने विकास मित्र को काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जो लोग छुआछुत की भावना रखते थे, वह भी बाबासाहेब की पूजा करने लगे हैं.
केंद्र ने किया इंदिरा आवास में कटौती :श्रवण
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार इंदिरा आवास में कटौती की है. एक तरफ वह 2022 तक सभी गरीबों को छत मुहैया कराने की बात करती है, दूसरी तरफ बिहार के गरीबों की योजनाओं में कटौती करती है. उन्होंने कहा कि 50 लाख इंदिरा आवास की दरकार है, जो 25 साल में पूरा होगा. अभी भी 12 लाख इंदिरा आवास लंबित है. कार्यक्रम को खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने भी संबोधित किया. एससी-एसटी विभाग के सचिव एसएम राजू ने महादलित के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.
कार्यक्रम में विधायक अरुण मांझी, उदय मांझी, विद्यानंद विकल, तूफानी राम, बबन रावत, ललन भूइंया, विकास मित्र के संयोजक रामनरेश कुमार सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डीएस. गंगवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्मृति चिह्न् भेंट की गयी. उपस्थित मंत्रियों को भी स्मृति चिह्व देकर सम्मानित किया गया.
नकली लोग कल मनायेंगे जयंती
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहेब की जयंती कल है. कल यह कार्यक्रम होना था, लेकिन कल ऐसे लोग जयंती मना रहे हैं, जिसे आंबेडकर साहेब से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए विकास मित्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम के साथ पूर्व संध्या पर जयंती समारोह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. आंबेडकर साहेब के असल वंशज और फॉलोअर आज यहां बैठे हैं. कल नकली लोग होंगे. भीड़ नहीं जुटने पर आजकल लोग कहने लगे हैं कि गांधी सेतु पर जाम करवा दिया गया. पता नहीं राजनीति में तरह-तरह की बात लोग करते हैं. कई तरह का जुमला निकलता है.
विकास मित्र9460 विकास मित्र हैं कार्यरत, 415 पद हैं खाली
महादलित विकास मिशन की स्थापना होने के बाद 2010 में बहाली हुई
हर पंचायत व नगर निगम में वार्ड स्तर पर विकास मित्र होते हैं
शुरू में 3000 था मानदेय
50 } पद महिलाओं को लिए आरक्षित
इनके ये हैं काम
बीपीएल, इंदिरा आवास, पेयजल व पेंशन आदि में सहयोग
दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत लाभुकों के चयन में सहयोग
शौचालय निर्माण योजना के तहत शौचायलों के इस्तेमाल के लिए जागरूकता
सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण एजेंट के रूप में कार्य
योजनाओं से जुड़ी जानकारी देना
भाजपा का सदस्यता अभियान हवाबाजी
मुख्यमंत्री ने भाजपा के सदस्यता अभियान के दावे को फर्जी करा दिया. कहा कि भाजपा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रही है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सपना है. किसी को भी फोन चला जा रहा है. मंत्री श्याम रजक व सांसद आरसीपी सिंह को फोन आ गया. दिल्ली में तो उनका दावा था कि 40 लाख कार्यकर्ता हैं, पर क्या उन्हें उतने वोट भी आया? सिर्फ हवाबाजी का क्या मतलब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement