अश्विनी चौबे को नहीं मिली कुरसी, बिहारी बाबू भी नहीं आये नजर
संवाददाता, पटनाभाजपा का कार्यकर्ता समागम विवाद से अछूता नहीं रहा. बक्सर के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को पास रहते हुए मुख्य गेट से प्रवेश नहीं करने दिया गया. वह पैदल ही मंच के समीप तक पहुंचे. मंच पर बैठने की जानकारी प्राप्त की, तो पता चला कि उनके लिए कुरसी […]
संवाददाता, पटनाभाजपा का कार्यकर्ता समागम विवाद से अछूता नहीं रहा. बक्सर के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को पास रहते हुए मुख्य गेट से प्रवेश नहीं करने दिया गया. वह पैदल ही मंच के समीप तक पहुंचे. मंच पर बैठने की जानकारी प्राप्त की, तो पता चला कि उनके लिए कुरसी आवंटित ही नहीं है. गुस्साये चौबे जी पंडाल में ही कार्यकर्ताओं के बीच बैठ गये. कुछ समर्थक कार्यकर्ताओं ने आक्रोश भी व्यक्त किया, पर कार्यकर्ताओं की भीड़ में बात आगे नहीं बढ़ सकीं. वहीं, मंच पर स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को उनके समर्थक खोज रहे थे, पर उनकी मौजूदगी भी नहीं थी. कुछ कार्यकर्ता और उनके समर्थक बिहारी बाबू के मंच पर नहीं होने के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे. मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार से रविवार तक पटना में ही थे.