बेटी से मिलने के लिए आये पिता ने की खुदकुशी
पाटलिपुत्र थाने क्षेत्र की घटनासंवाददाता, पटना जमुई के सोनो थाने के चरखा पत्थर गांव निवासी जॉन प्रसाद (60) अपनी बेटी छोटी (20) से मिलने के लिए पटना में न्यू पाटलिपुत्र रोड वन-इ में पहुंचे और वहां उन्होंने खुदकुशी कर ली. उन्होंने रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और खिड़की में बांध कर अपनी इहलीला समाप्त […]
पाटलिपुत्र थाने क्षेत्र की घटनासंवाददाता, पटना जमुई के सोनो थाने के चरखा पत्थर गांव निवासी जॉन प्रसाद (60) अपनी बेटी छोटी (20) से मिलने के लिए पटना में न्यू पाटलिपुत्र रोड वन-इ में पहुंचे और वहां उन्होंने खुदकुशी कर ली. उन्होंने रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और खिड़की में बांध कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई, जब उनकी बेटी ने दरवाजा नहीं खुलने पर खटखटाया. अंदर से किसी प्रकार का जवाब नहीं मिलने पर शंका हुई और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लिया.सूत्रों के अनुसार जिस घर में यह घटना हुई है, वह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार का है. जॉन की बेटी छोटी उनके यहां नौकरानी का काम करती है. बताया जाता है कि जॉन प्रसाद सोमवार को ही जमुई से अपनी बेटी से मिलने के लिए पटना आये थे. इसके बाद उन्हें सोने के लिए ग्राउंड फ्लोर में कमरा दिया गया था. सुबह में उनका शव फांसी से लटकता हुआ पाया गया. जैन प्रसाद ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से उनकी बेटी छोटी है. वह अपनी दूसरी पत्नी से झगड़ा कर बेटी से मिलने के लिए पटना पहुंचे थे. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एनके दूबे ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.