नियोजित शिक्षक : बिहार में डायरवादियों की सरकार : सुमित कुमार सिंह

संवाददाता,पटनामांझी गुट के जदयू विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में डायरवादियों की सरकार है. डायरवादी सरकार संविदा पर कार्यरत कर्मियों और नियोजित शिक्षक, जीविकाकर्मी, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण तथा उर्दू अभ्यर्थी, छात्रों एवं मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों के साथ इसी तरह से पेश आ रही है. हक के लिए आंदोलन कर रहे इन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटनामांझी गुट के जदयू विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में डायरवादियों की सरकार है. डायरवादी सरकार संविदा पर कार्यरत कर्मियों और नियोजित शिक्षक, जीविकाकर्मी, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण तथा उर्दू अभ्यर्थी, छात्रों एवं मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों के साथ इसी तरह से पेश आ रही है. हक के लिए आंदोलन कर रहे इन लोगों पर जिस तरीके से डंडे व गोलियां बरसायी जाती है, उससे तो डायर भी शरमा जाते. जनरल डायर तो विदेशी थे, तो उन्हें भारतीयों के साथ बेरहमी से पेश आने में शर्म नहीं आती थी. बिहारी डायरवादी तो यहीं के हैं. फिर भी वह अपने ही नागरिकों पर बेदर्दी से हमला करवाने से बाज नहीं आते हैं. अब बिहारी डायरवादियों को सत्ता से खदेड़ देने का समय आ गया है.

Next Article

Exit mobile version