ट्रेनों में लगते रहे नारे

– भीड़ के कारण यात्रियों को हुई परेशानी संवाददाता,पटनासमागम में कार्यकर्ताओं के एक साथ पहुंचने के बाद पटना जंकशन पर कुछ समय के लिए अव्यवस्था फैल गयी. हजारों की संख्या में पहुंचे लोग अबकी बार बीजेपी सरकार और अमित शाह के नारे लगा रहे थे. भीड़ ने आम यात्रियों का सफर भी मुश्किल में डाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

– भीड़ के कारण यात्रियों को हुई परेशानी संवाददाता,पटनासमागम में कार्यकर्ताओं के एक साथ पहुंचने के बाद पटना जंकशन पर कुछ समय के लिए अव्यवस्था फैल गयी. हजारों की संख्या में पहुंचे लोग अबकी बार बीजेपी सरकार और अमित शाह के नारे लगा रहे थे. भीड़ ने आम यात्रियों का सफर भी मुश्किल में डाल दिया था. पटना जंकशन आने वाली फरक्का व श्रमजीवी एक्सप्रेस तथा गया व बक्सर से आने वाली सवारी गाडि़यों में भीड़ देखी गयी. पटना-मथुरा,राज्य रानी, संपूर्ण क्रांति,संघमित्रा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल व जन साधारण एक्सप्रेस के साथ ही पटना-गया सवारी गाड़ी व बक्सर पैसेंजर ट्रेनें कार्यकर्ताओं से ठसाठस हो कर रवाना हुई. पूर्व मध्य रेल गरमी की छुट्टी और उर्स मेले को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ट्रेनों की रवानगी 14 अप्रैल को थी. खास कर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिल्ली जाने वाली थी. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जो भी ट्रेन उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मिल रही थी, वे उसी से निकलने की कोशिश कर रहे थे. एसी व स्लीपर जिन कोचों में जगह मिल रही थी. कार्यकर्ता वहीं कब्जा जमाये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version