बस स्टैंड लाइव: बांकीपुर सुनसान, मीठापुर रहा गुलजार
संवाददाता,पटना राजधानी के दो प्रमुख बस स्टैंड बांकीपुर और मीठापुर. दोनों के हालात एक दूसरे से अलग. भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जहां मीठापुर बस स्टैंड में गहमागहमी थी,तो बांकीपुर स्टैंड में चहल पहल गायब. मीठापुर बस स्टैंड में दिन में 12 बजे के आसपास पटना आने वाली बसों में ज्यादातर आमलोग ही दिखे. इक्का-दुक्का […]
संवाददाता,पटना राजधानी के दो प्रमुख बस स्टैंड बांकीपुर और मीठापुर. दोनों के हालात एक दूसरे से अलग. भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जहां मीठापुर बस स्टैंड में गहमागहमी थी,तो बांकीपुर स्टैंड में चहल पहल गायब. मीठापुर बस स्टैंड में दिन में 12 बजे के आसपास पटना आने वाली बसों में ज्यादातर आमलोग ही दिखे. इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही भाजपाई टोपी पहने दिखे. जहानाबाद से आ रहे टुटू, मिंटू और रामजी पांडे ने बताया कि गांव से एक बोलेरो गाड़ी निकली थी, जो उनसे छूट गयी. इस कारण बस से ही निकलना पड़ा. राजनाथ सिंह और अमित शाह को देखने जा रहे हैं. उनका भाषण भी सुनेंगे. जहानाबाद के इन तीनों युवाओं की तरह कुछ और लोग मिले, जिन्होंने बस से आने का जो कारण बताया उसका लब्बो लुआब यही था कि वह किसी न किसी कारण से अपने प्रखंड अध्यक्ष या जिलाध्यक्ष की द्वारा व्यवस्था की गई गाडि़यों की सेवा लेने से चूक गये थे. इधर गांधी मैदान के पास हैवी ट्रैफिक वाला बांकीपुर बस स्टैंड अन्य दिनों की अपेक्षा सुनसान था. कई रास्तों पर पाबंदी के कारण डेली सेवा वाली बस पहुंच नहीं रही थी. वहीं यात्री भी यह जान चुके थे कि यहां भाजपा के कार्यक्रम के कारण दिन में गाडि़यां नहीं पहुंचेगी ना ही खुलेगी. इस कारण लोग भी नहीं दिखे. यहां से शाम में प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाने वाली बसें लगी हुई थीं, जो अपने पैसेंजर का इंतजार कर रही थी.