धर्म की रक्षा के लिए आरएसएस का अभियान : मोहन भागवत
फोटो – कहा,बिहार से संघ का है पुराना नातासंवाददाता,पटनाराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत मंगलवार की दोपहर विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर रवाना हुए. इस दौरान पटना जंकशन पर संघ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से आरएसएस का संबंध काफी पुराना है. बिहार से कई ऐसे लोग हैं […]
फोटो – कहा,बिहार से संघ का है पुराना नातासंवाददाता,पटनाराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत मंगलवार की दोपहर विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर रवाना हुए. इस दौरान पटना जंकशन पर संघ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से आरएसएस का संबंध काफी पुराना है. बिहार से कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने आरएसएस की शाखा की नींव डाली थी. देश में संघ की ओर से चलाये जा रहे सभी अभियान धर्म की रक्षा के लिए हैं. पटना जंकशन पर मंगलवार को खास सुरक्षा व्यवस्था दिखी. मोहन भागवत के पटना जंकशन से जाने की सूचना संघ के पदाधिकारियों के अलावा रेलवे पुलिस को नहीं थी. पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान ब्लैक कमांडो,आरपीएफ व जीआरपी की टीम उनके आसपास थी. इतना ही नहीं भागवत की सुरक्षा में कहीं कमी न रहे. इसके लिए खुद रेल एसपी पीएन मिश्रा और जीआरपी थाना प्रभारी संजय पांडे मौजूद थे.