महापुरुष को होर्डिंग के पीछे छुपाया

संवाददाता,पटनाभाजपा ने बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर गांधी मैदान में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने महापुरुषों के त्याग व योगदान की याद दिलाना था,लेकिन शायद पार्टी ऐसा नहीं कर सकी. पार्टी नेताओं ने अपना चेहरा चमकाने के लिए शहर के तमाम गोलंबर पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटनाभाजपा ने बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर गांधी मैदान में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने महापुरुषों के त्याग व योगदान की याद दिलाना था,लेकिन शायद पार्टी ऐसा नहीं कर सकी. पार्टी नेताओं ने अपना चेहरा चमकाने के लिए शहर के तमाम गोलंबर पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा को ढ़क डाला. पार्टी कार्यकर्ता इन महापुरुषों को देखने के बजाय बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर में टंगे अपने नेताओं को ही देखते रहे.जेपी,सुभाष व कुंवर सिंह को ढंका . भाजपा नेताओं ने जयप्रकाश नारायण,सुभाष चंद्र बोस,जवाहर लाल नेहरू,बाबू वीर कुंवर सिंह समेत गोलंबर पर लगे तमाम महापुरुषों को ढक डाला.सबसे बुरी स्थिति जेपी गोलंबर,स्वामीनाथन गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर,स्टेशन गोलंबर और आर ब्लॉक गोलंबर पर दिखी. बाबा साहब को मिली थोड़ी राहत . हाइकोर्ट के मुख्य द्वार पर बने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर गोलंबर को थोड़ी राहत मिली. शायद जयंती कार्यक्रम होने व मुख्यमंत्री समेत कई विशिष्ट लोगों के पहुंचने से इस पर प्रशासन की विशेष निगाह रही. इससे भाजपा कार्यकर्ता इस पर होर्डिंग-बैनर या पोस्टर नहीं लगा सके. डिवाइडर से लेकर बिजली पोल तक गोलंबर ही नहीं डिवाइडर से लेकर बिजली पोल तक होर्डिंग-बैनर से पूरी तरह रंगे हुए थे. इस कारण न सिर्फ शहर की सुंदरता खराब हो रही थी,बल्कि ट्रैफिक संचालन में भी परेशानी आ रही थी. बेली रोड,फ्रेजर रोड,डाकबंगला चौराहा व वीरचंद पटेल पथ समेत कई सड़कों पर डिवाइडर पर ही बड़े-बड़े होर्डिंग खड़े कर दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version