बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलें : उदय नारायण चौधरी

– वंचितों के अधिकार विषय पर आयोजित सेमिनार में बोले स्पीकर संवाददाता,पटना मैं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संघर्ष का जीवंत उदाहरण हूं. उनके जीवन पर्यंत संघर्ष से आज मुझ जैसा व्यक्ति जो कि अनुसूचित जाति का है, विधानसभा का स्पीकर बन पाया. आंबेडकर हमारे समय के एक महत्वपूर्ण युग पुरुष रहे हैं. ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

– वंचितों के अधिकार विषय पर आयोजित सेमिनार में बोले स्पीकर संवाददाता,पटना मैं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संघर्ष का जीवंत उदाहरण हूं. उनके जीवन पर्यंत संघर्ष से आज मुझ जैसा व्यक्ति जो कि अनुसूचित जाति का है, विधानसभा का स्पीकर बन पाया. आंबेडकर हमारे समय के एक महत्वपूर्ण युग पुरुष रहे हैं. ये बातें विस स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सेव द चिल्ड्रन एवं वादा न तोड़ो द्वारा आयोजित सेमिनार ‘ वंचितों के अधिकार ‘ में कहीं. उन्होंने कहा कि वंचितों के अधिकारों की रक्षा बाबा साहेब मूल्यों को आत्मसात कर एवं उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चल कर ही संभव है. एससी कमीशन के अध्यक्ष विवेकानंद विकल ने कहा कि हमारे देश का नेतृत्व वंचितों के अधिकारों की सुरक्षा में विफल रहा है. वक्त की मांग है कि संविधान को पुन: नये सिरे से लागू करने का प्रयास किया जाये अन्यथा आंबेडकर के सपनों को साकार नहीं किया जा सकेगा. मानवाधिकार आयोग के सचिव आनंदवर्धन सिन्हा ने कहा कि वंचित समूह के सदस्यों को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संयुक्त लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम को राफे एजाज हुसैन, विनय ओहदार व प्रो विनय कंठ ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version