सेविका ज्वेलर्स में महाधमाका ऑफर शुरू-विज्ञापन
फोटोपटना. लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड स्थित सेविका ज्वेलर्स में महाधमाका ऑफर चल रहा है. सेविका ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पवन खेमका ने बताया कि ग्राहकों को 916 हॉलमार्क 22 कैरेट सोने के जेवर के प्रति 10 ग्राम पर 3,600 रुपये सेविका ज्वेलर्स से खरीदारी कर छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं सर्टिफाइड हीरे के आभूषणों […]
फोटोपटना. लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड स्थित सेविका ज्वेलर्स में महाधमाका ऑफर चल रहा है. सेविका ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पवन खेमका ने बताया कि ग्राहकों को 916 हॉलमार्क 22 कैरेट सोने के जेवर के प्रति 10 ग्राम पर 3,600 रुपये सेविका ज्वेलर्स से खरीदारी कर छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं सर्टिफाइड हीरे के आभूषणों पर 30 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही हे. हीरे के गहनों पर लाइफटाइम मेंटेनेंस, 100 प्रतिशत बाइ बैक व सर्टिफाइड दिये जा रहे हैं. प्री बुकिंग ऑफर में अपने जेवर की बुकिंग कराएं और पायें. भाव गिरा तो रेट कम लगेगा और भाव बढ़ा, तो बुकिंग रेट लगेगा.