आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में की तोड़-फोड़
विरोध करने पर आक्रोशितों ने अस्पताल गार्ड को पीटागार्ड की सूचना पर पुलिस अधिकारी वज्र वाहन के साथ अस्पताल पहुंचेघटना के विरोध में लोगों ने अस्पताल के सामने सड़क को किया जाम संवाददाता, सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे एक प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो […]
विरोध करने पर आक्रोशितों ने अस्पताल गार्ड को पीटागार्ड की सूचना पर पुलिस अधिकारी वज्र वाहन के साथ अस्पताल पहुंचेघटना के विरोध में लोगों ने अस्पताल के सामने सड़क को किया जाम संवाददाता, सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे एक प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन व गांव के लोग अस्पताल पहुंचे तथा तोड़-फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों ने इमरजेंसी, ड्रेसिंग रूम, ओटी तथा बरामदे में रखे गमलों की तोड़-फोड़ की. यह देख अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी जान बचा कर भाग निकले. अस्पताल के गार्ड राइफल लेकर पहुंचे तथा लोगों को रोकने लगे. इस पर आक्रोशित लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी. इसके बाद गार्डों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. नगर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल प्रभारी विनय कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल पहुंचे, लेकिन लोग शांत नहीं हुए. अस्पताल के सामने रोड पर आगजनी कर रोड को जाम कर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद एएसपी अशोक कुमार,डीएसपी विजय कुमार व डीसीएलआर गौतम कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा लोगों को समझा कर शांत किया तथा जाम हटवाया. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि कार्य में लापरवाही बरतनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. परिजनों ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर का निबंधन रद्द करने,अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.