दलित प्रेम का ढोंग कर रही भाजपा : माले
पटना. डॉ भीमराव आंबेडकर के बहाने भाजपा दलितों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उसकी यह मंशा कभी कामयाब नहीं होगी. पूरा देश जानता है कि भाजपा दलितों-गरीबों के ‘ नंबर-वन दुश्मन ‘ है. वह विभाजन की राजनीति करती है. ये आरोप मंगलवार को भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने […]
पटना. डॉ भीमराव आंबेडकर के बहाने भाजपा दलितों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उसकी यह मंशा कभी कामयाब नहीं होगी. पूरा देश जानता है कि भाजपा दलितों-गरीबों के ‘ नंबर-वन दुश्मन ‘ है. वह विभाजन की राजनीति करती है. ये आरोप मंगलवार को भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा विभाजन की राजनीति करती है. दलितों-गरीबों का जनसंहार रचानेवाली रणवीर सेना जैसी खूंखार ताकतों को भाजपा नेताओं का खुला संरक्षण मिलता रहा है. सूबे की जनता इसे जानती है. रणवीर सेना को नेताओं के संरक्षण की जांच कराने के लिए गठित अमीर दास आयोग को भंग कराने में भी भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है. उन्होंने कहा है कि बड़े-बड़े वायदे करनेवाली मोदी सरकार आज जमीन, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, समान विकास, न्याय, शांति और आजादी के लिए बड़ा खतरा बन कर सामने आयी है. महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही. भाजपा का चरित्र बिहार की जनता जान चुकी है. ऐसे में यहां उसकी दाल गलनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा है कि बिहार में गरीबों-दलितों का विकास तब-तक संभव नहीं है, जब-तक कि यहां समग्रता में भूमि सुधार लागू होगा.