17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी व ओपीडी में कम रही मरीजों की भीड़ : फ्लैग अस्पतालों में तैनात रहे डॉक्टर

– पीएमसीएच अधीक्षक व उपाधीक्षक ने संभाली कंट्रोल रूम की कमान संवाददाता, पटना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समागम को लेकर पीएमसीएच सहित सभी अस्पतालों में स्पेशल ड्यूटी रोस्टर बनायी गयी थी, जिसके मुताबिक सभी डॉक्टर शाम तक अस्पताल में मौजूद रहे. लेकिन, कहीं से एक भी ऐसा मरीज अस्पताल में नहीं पहुंचा, जो गांधी […]

– पीएमसीएच अधीक्षक व उपाधीक्षक ने संभाली कंट्रोल रूम की कमान संवाददाता, पटना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समागम को लेकर पीएमसीएच सहित सभी अस्पतालों में स्पेशल ड्यूटी रोस्टर बनायी गयी थी, जिसके मुताबिक सभी डॉक्टर शाम तक अस्पताल में मौजूद रहे. लेकिन, कहीं से एक भी ऐसा मरीज अस्पताल में नहीं पहुंचा, जो गांधी मैदान समागम में आया हो और वह किसी तरह से घायल हुआ हो. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह सुबह से ही कंट्रोल रूम में मौजूद थे और ट्राएज को पूरी तरह से खाली रखा गया था, ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लोगों का इलाज हो सके. इसके अलावे वार्ड में भी स्पेशल बेड रखा गया था और ऑर्थो, सर्जरी, न्यूरो सर्जरी व मेडिसिन के एचओडी को यूनिट के साथ तैयार रहने को कहा गया था. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम से एक भी मरीज किसी तरह का इलाज कराने के लिए नहीं पहुंचा है. डॉक्टर सुबह से तैनात थे. इसके अलावे उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ दीपक टंडन, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन सहित सभी हेल्थ मैनेजर मौजूद थे. पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने बताया कि जिन-जिन मोबाइल एंबुलेंस को जहां-जहां लगाया गया था, वहां से एक भी मरीज को अस्पताल में नहीं लाया गया है. सभी अस्पतालों में डॉक्टर रोस्टर के मुताबिक काम कर रहे थे और कहीं से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. जहां तक ओपीडी की बात है थोड़ी भीड़ कम रही. क्योंकि समागम के कारण वहीं लोग अस्पताल पहुंचे, जो अति गंभीर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें