घनश्याम बने जन शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष
पटना. लघु जल संसाधन विभाग ने पांच सदस्यीय जन शिकायत निवारण समिति का गठन कर दिया है. उपसचिव घनश्याम राम समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार समिति के संयोजक और आइटी प्रबंधक पुष्पा कुमारी समिति की सदस्य बनायी गयी हैं. समिति में मिथिलेश सिंह और प्रतुल चंद्र सुमन […]
पटना. लघु जल संसाधन विभाग ने पांच सदस्यीय जन शिकायत निवारण समिति का गठन कर दिया है. उपसचिव घनश्याम राम समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार समिति के संयोजक और आइटी प्रबंधक पुष्पा कुमारी समिति की सदस्य बनायी गयी हैं. समिति में मिथिलेश सिंह और प्रतुल चंद्र सुमन भी सदस्य बनाये गये हैं.