दो दिनों में हो सकती है बारिश
संवाददाता,पटना राजधानी समेत प्रदेश में बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के ऊपर बना सिस्टम अभी पूरी तरह से नहीं निकला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रु क-रु क कर बूंदा बांदी हो रही है. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत दूसरे इलाकों […]
संवाददाता,पटना राजधानी समेत प्रदेश में बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के ऊपर बना सिस्टम अभी पूरी तरह से नहीं निकला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रु क-रु क कर बूंदा बांदी हो रही है. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत दूसरे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना बन रही है. इसके कारण तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आरके गिरि ने बताया कि ऊपरी सतह में अभी हवा की रफ्तार तेज है. यह हवा कभी भी आंधी में परिविर्तत हो सकती है. इस कारण दो से तीन मिमी की बारिश होगी,वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दो से तीन और सात से आठ मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. मुख्य रूप से बिहार के उत्तरी पूर्व के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.